कुड़वार, सुल्तानपुर।महिलाएं भी परिवार का सहयोग करने में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आज महिलाएं आत्म निर्भर होने के साथ सिलाई,चाय,अचार, मुरब्बा, आदि सामग्री तैयार कर परिवार का आर्थिक सहयोग कर रही हैं।कुड़वार कस्बे में मानसी जायसवाल ने खाटू श्याम सिलाई, कढ़ाई सेंटर खोलकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने के साथ क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनने में सहयोगी बनी हैं।मानसी ने बताया कि सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण लेने के बाद आधा दर्जन सिलाई मशीनों को खरीद कर आज क्षेत्र की युवतियों और महिलाओं को प्रशिक्षण देकर एवं सूट-सलवार ब्लाउज आदि सिलाई कर शुरुआत में पांच से छह हजार रुपए अर्जित कर परिवार का सहयोग कर रही हूं। मानसी अपनी बहन प्रियांशी और भाई अंश और छोटी बहन नैंन्सी में सबसे बड़ी है। मानसी माता पिता के साथ अपने भाई और बहनों का सहारा बनने की ठान रखा है। प्रशिक्षण ले रही कस्बे की लक्ष्मी जायसवाल, बखतपुर निवासी काजल यादव , सुरेश नगर निवासी अंशू शुक्ला, चितईपुर निवासी सोनम प्रजापति ने बताया कि सिलाई कढ़ाई काज बटन,हुक,फाल की जानकारी के बाद सूट सलवार ब्लाउज कुर्ती पैंट आदि की जानकारी कर आत्मनिर्भर बनने को सोच रखा है।
Also read