मरते दम तक भारत मां के, गीत जिन्होंने गाए थे

0
411

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। शहीद भगत सिंह के सपनो का देश बनाने के लिए राहुल गांधी के ही नेतृत्व में संघ नियंत्रित और प्रशिक्षित सरकार को हटाना ही भगतसिंह सुखदेव राजगुरु को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह विचार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने पार्टी कार्यालय मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि भगत सिंह शोषण विहीन समाजवादी,समाज की रचना करना चाहते थे ।पार्टी के राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि भगत सिंह एक अहिंसक क्रांति के समर्थक थे और बम फेंकते समय बम की क्षमता को कम रखा था और गूंगे बहरे लोगों को जगाने के लिए ऐसा किया था। पार्टी के जितेंद्र श्रीवास्तव जीतू ने कहा –
अंग्रेजों को धता बता कर लौह चने चबवाए थे,
मरते दम तक भारत मां के,गीत जिन्होंने गाए थे।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मोहम्मद तारिक खान ने की ,तथा संचालन किसान सभा के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने किया श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के सह सचिव शिवदर्शन वर्मा, मो. कादिर, भुनेश्वर प्रसाद, श्याम सिंह, नैमिष कुमार, राजेंद्र बहादुर सिंह राणा, अंकुल वर्मा, महेंद्र ,संदीप तिवारी ,रामनरेश जियालाल, सच्चिदानंद श्रीवास्तव मिथिलेश, आशीष , धर्मेंद्र शर्मा, दिग्विजय यादव, हिमांशु वर्मा दीपक शर्मा, अशोक शर्मा, विष्णु आदि उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here