किसने कहा ‘मैं तो नहीं लगवाऊंगा कोविड वैक्सीन….सब लोग नि:संकोच लगवाएं!

0
42

Who said 'I will not get the Covid Vaccine…. Let all the people feel free!

नई दिल्ली। आज से देश में दूसरे चरण का कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) अभियान शुरू हो गया है। अब 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 45 साल से ऊपर के वैसे आमलोग भी कोविड टीका (Covid Vaccination) लगवा सकेंगे जो गंभीर रूप से बीमार हैं। इस बीच, हरियाणा (Haryana) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) अनिल विज (Anil Vij) ने कहा है कि वह टीका नहीं लगवाएंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। इसके साथ ही विज (Vij) ने लोगों से बढ़ चढ़कर टीका लगवाने की अपील (Appeal) की है।

उन्होंने ट्वीट (Tweet) किया, “आज आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Virus) शुरू होने जा रही है। सब को निस्संकोच (Feel free) लगवानी चाहिए। मैं तो नही लगवा पाऊंगा क्योंकि कोविड (Covid) होने के बाद मेरी एंटीबाडी (Antybody) 300 बनी है जोकि बहुत ज्यादा है। शायद मैंने जो ट्रायल वैक्सीन (Trial Vaccine) लगवाई थी इसमे उसका भी योगदान हो।  मुझे अभी वैक्सीन (Vaccine) की जरूरत नही है।”

बता दें कि निजी अस्पताल (Private Hospital) कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की प्रति खुराक 250 रुपये शुल्क (Rs 250 fee) वसूल सकेंगे। आज से शुरू हुआ टीकाकरण (Vaccination) का दूसरा चरण छह सप्ताह (six weeks) चलेगा। टीका लगवाने के इच्छुक लोगों को CoWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Registration) कराना होगा। इसी पोर्टल (Portal) पर पात्र लाभार्थी अपनी पसंद का केंद्र (Centre) चुन सकते हैं और उपलब्ध स्लॉट के आधार पर अपॉइंटमेंट (Appointment) बुक कर सकते हैं।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here