बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर खंदक में गिरी गाड़ी

0
39
उरई (जालौन)।कैलिया स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में कैश देने जा रही गाड़ी अचानक बेकाबू होकर खंदक में पलट गई। हादसे में सवार लोग बाल-बाल बचे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नदीगांव ब्लॉक के ग्राम कैलिया में आर्यावर्त बैंक की शाखा स्थित है। शाखा में कैश देने के लिए बैंक से जुड़ी एक चार पहिया गाड़ी शाम करीब 3 बजे जा रही थी। बैंक शाखा से लगभग चार किमी पहले ग्राम कुदइया के पास से निकली नहर किनारे अचानक सड़क पर सामने से एक बाइक आ गई। बाइक को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में जाकर पलट गई। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही बैंक शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ वर्मा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी खंदक में से बाहर निकलवाई।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here