किस खिलाड़ी ने आईपीएल इतिहास में पहली बार (केकेआर) को दिलाई थी सुपर ओवर में जीत, और अब किस टीम से खेलेगा T20लीग

0
103

Which player won the Super Over for the first time in IPL history (KKR), and now which team will play T20 league

लॉकी फर्ग्यूसन, (Locky Ferguson,) वैसे तो न्यूजीलैंड ( New zealand ) के तेज गेंदबाज हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं लेकिन, अब इन्होंने एक नया करार इंग्लैंड (England ) के यॉर्कशायर क्लब के साथ किया है. वो इस क्लब के लिए इंग्लैंड (England) के T20 ब्लास्ट कॉम्पीटिशन (Blast competition ) में खेलते दिखेंगे, जिसका आयोजन जून में होना है. यानी, इधर IPL 2021 खत्म होगा और उधर लॉकी फर्ग्यूसन (Locky Ferguson,) इंडिया से इंग्लैंड की ओर उड़ने वाली फ्लाइट पकड़ेंगे|

इंग्लैंड के क्लब यॉर्कशायर (Club Yorkshire) ने 4 मार्च को एक बयान जारी कर लॉकी फर्ग्यूसन , (Locky Ferguson,) के साथ हुए अपने करार के बारे में बताया. खुद फर्ग्यूसन (Ferguson ) भी अपने इस करार से खुश हैं. उन्होंने कहा कि वो इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. इंग्लैंड (England )के काउंटी क्रिकेट से जुड़ी उनकी काफी सारी यादें हैं, जो फिर से ताजा हो गई हैं. यॉर्कशायर के लिए T20 ब्लास्ट कम्पीटिशन में खेलने से पहले लॉकी 2018 में डर्बीशायर क्लब के लिए भी ये लीग खेल चुके हैं| तब उन्होंने डर्बीशायर के लिए 13 मैचों में 6.64 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए थे|

फर्ग्यूसन के लीग के पूरे सीजन के दौरान क्लब के लिए उपलब्ध रहने की खबर है. 2017 में डेब्यू करने वाले फर्ग्यूसन (Ferguson ) के नाम T20 इंटरनेशनल में अब तक 21 विकेट दर्ज हैं. यॉर्कशायर के कोच एंड्रयू गेल (Andrew Gayle ) ने कहा कि फर्ग्यूसन (Ferguson ) का पेस हमारे लिए X-Factor रहेगा| T20 क्रिकेट में पेस का होना बहुत जरूरी है. इस अलावा डेछ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी हमारी ताकत को और दुरुस्त करने का काम करेगी|

लॉकी फर्ग्यूसन (Locky Ferguson ) वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने दम पर (IPL)  इतिहास में पहली बार (KKR)  को सुपर ओवर में जीत दिलाई थी| ये कमाल उन्होंने पिछले सीजन यानी IPL 2020 में ही किया. KKR और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा तो फर्ग्यूसन ने वो ओवर डाला. इस सुपर ओवर में फर्ग्यूसन (Ferguson ) ने (SRH)  को सिर्फ 2 रन ही बनाने दिए और उनके दोनों विकेट झटक लिए. जवाब में (KKR)  ने 11 साल बाद IPL में अपना चौथा सुपर ओवर खेलते हुए पहली जीत दर्ज की. इससे पहले 2009, 2014 और 2019 में खेले सुपर ओवर में उसे मुंह की खानी पड़ी थी|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here