प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद और परमाणु धमकियों से नहीं डरेगा। उन्होंने बताया कि कैसे पहलगाम आतंकी हमले का जवाब भारत ने सिर्फ 22 मिनट में दिया। पीएम मोदी ने दुनिया के समर्थन और पाकिस्तान के समर्थन में खड़े तीन देशों – तुर्किए अजरबैजान और चीन का भी उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए साफ कर दिया कि भारत अब आतंकवाद और परमाणु धमकियों के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने बताया कि कैसे 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का जवाब भारत ने सिर्फ 22 मिनट में सटीक हमलों के जरिए दिया।
इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के प्रति दुनिया के समर्थन को लेकर भी काफी बातें कही। उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं।
पीएम मोदी ने उन तीन देशों का भी अपने भाषण में जिक्र किया, जिसने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। उन्होंने कहा कि 193 देशों में से सिर्फ 3 देशों ने ही पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। उन्होंने कहा कि QUAD हो या BRICS, दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला है।
आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन देश, जिसने पाकिस्तान का समर्थन किया था और क्या-क्या बयान दिया था…
पहला देश- तुर्किए
पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए ने लगातार पाकिस्तान का समर्थन किया था। इस दौरान पाकिस्तान द्वारा भारत में हमला करने की कोशिश के दौरान जो ड्रोन छोड़े जा रहे थे, वे तुर्किए द्वारा ही पाकिस्तान को मुहैया कराए गए थे।
इतना ही नहीं, तुर्किए ने ड्रोन के अलावा मिसाइल और पनडुब्बी तक की मदद भी पाकिस्तान को पहुंचाई थी। तुर्किए के इस रवैये के बाद भारत में लगातार विरोध हुआ और लोगों ने तुर्किए का खुलकर बॉयकोट किया। बता दें, पिछले कई सालों से कश्मीर के मुद्दे पर भी तुर्किये ने पाकिस्तान की पैरवी की है।
दूसरा देश- अजरबैजान
ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्किए के अलावा एक और देश पाकिस्तान का हमदर्द बना हुआ था। यह देश भारत से करीब 2900 किलोमीटर दूर, ईरान का पड़ोसी और सोवियत संघ के विघटन के बाद बना मुल्क अजरबैजान है।
भारत ने जब पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया तो अजरबैजान ने भी पाकिस्तान को रोने के लिए अपना कंधा दिया। इस देश ने भारत के सैन्य हमले की निंदा की और पाकिस्तान के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े रहने की बात कही।
तीसरा देश- चीन
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। इस ऑपरेशन के दौरान, भारत ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की थी, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने चीन से मदद मांगी थी।
दोनों देशों के संघर्ष के दौरान चीन ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी, हथियार और रणनीतिक सहायता प्रदान की थी। भारतीय सेना ने भी बताया था कि इस ऑपरेशन में भारत एक नहीं बल्कि, तीन दुश्मनों का सामना कर रहा था। सेना ने बाताय था कि चीन ने पाकिस्तान को लाइव डेटा उपलब्ध कराए थे।