‘Govinda सर कहां हैं?’ पति का नाम सुनते ही सुनीता आहूजा ने दिया ऐसा रिएक्शन, बेटे ने चुरा ली लाइमलाइट

0
35

गोविंदा (Govinda) के साथ तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) एक हालिया इवेंट में शामिल हुईं जहां उन्होंने अपने पति से जुड़े सवाल पर रिएक्शन दिया। इवेंट में सुनीता अपने बच्चों के साथ पहुंची थीं। उनके साथ अभिनेता नजर नहीं आए। अभिनेता की गैर-मौजूदगी पर सवाल उठा तो स्टार वाइफ ने क्या रिएक्शन दिया उसका वीडियो वायरल हो रहा है।

सेलिब्रिटीज की पर्सनल लाइफ किसी से छुपी नहीं है। चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले, उनकी प्राइवेट लाइफ हेडलाइंस में छा ही जाती है। कुछ समय पहले बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अपने तलाक की खबरों के लिए चर्चा में थे।

गोविंदा और सुनीता आहूजा को लेकर खबर आई थी कि दोनों शादी के 38 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, बाद में गोविंदा के वकील ने सफाई दी थी कि दोनों अब अलग नहीं हो रहे हैं। सुनीता ने कुछ महीने पहले तलाक का नोटिस जारी किया था लेकिन अब उनके बीच सुलह हो गई है।

बिना गोविंदा के इवेंट में पहुंचीं सुनीता

अब तलाक की खबरों के बाद सुनीता आहूजा पहली बार स्पॉट हुईं, वो भी बिना गोविंदा के। सुनीता अपनी बेटी टीना आहूजा और बेटे हर्षवर्धन आहूजा के साथ एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं। लोगों का ध्यान गोविंदा की गैर-मौजूदगी ने खींचा। जब सुनीता पैपराजी को पोज देने आईं तो उन्होंने स्टार वाइफ से पूछा, “गोविंदा सर कहां है।”

गोविंदा के न आने पर सुनीता का रिएक्शन

पहले तो सुनीता आहूजा ने “गोविंदा सर कहां है?” सवाल को इग्नोर किया। फिर जब वह वेन्यू की तरफ जा रही थी, तब एक और रिपोर्टर ने उनसे फिर यही सवाल किया और सुनीता बोलीं – ‘क्या।’ हैरानगी भरा रिएक्शन देने के बाद मामले को लाइट बनाने के लिए मुस्कुराने लगीं। फिर एक ने सेम सवाल पूछा जिसके जवाब में सुनीता ने कहा, “हम खुद ढूंढ रहे हैं।”

गोविंदा के बेटे की रणबीर से तुलना

एक तरफ कुछ फैंस को गोविंदा की कमी खली तो वहीं कुछ लोगों का पूरा ध्यान उनके बेटे हर्षवर्धन ने खींच लिया। पैंट-सूट में हर्षवर्धन को देख कई लोग उनकी तुलना रणबीर कपूर से करने लगे। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें रणबीर कपूर का डुप्लीकेट तक बता दिया। एक यूजर ने सुनीता और गोविंदा के बेटे को क्यूट बताया। वीडियो के कमेंट्स उनके बेटे की तारीफों से भरे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here