पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगा है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिस पर बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि कहीं नहीं दिखी थी सर्जिकल स्ट्राइक बम गिरेगा तो क्या किसी को पता नहीं चलेगा। अब यह कोई पहली बार नहीं है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशवासियों की मांग है कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुली छूट दी है।
हालांकि, पहलगाम आतंकी मामले पर भी कुछ नेता राजनीतिक टिप्पणी कर रहे हैं। शुक्रवार को पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगा। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिस पर बवाल खड़ा हो गया है।
आखिर स्ट्राइक हुई कहां थी, हमला कहां हुआ था: चरणजीत सिंह चन्नी
कांग्रेस नेता ने कहा है कि कहीं नहीं दिखी थी सर्जिकल स्ट्राइक, बम गिरेगा तो क्या किसी को पता नहीं चलेगा। अब यह कोई पहली बार नहीं है।
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पहले जब हमला हुआ था, हमारे 40 आदमी मर गए, उस समय तो इलेक्शन था, आज तक मुझे तो पता ही नहीं चला है कि आखिर स्ट्राइक हुई कहां थी, कहां बंदे मारे गए थे, हमला कहां पाकिस्तान में हुआ था।
हमारे देश में आकर कोई बम गिरे तो क्या पता नहीं चलेगा। ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान में हमने सर्जिकल स्ट्राइक की, कुछ नहीं हुआ ऐसा, कहीं नहीं दिखी सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को कुछ पता नहीं चला।
पहलगाम आतंकी हमले पर आज CWC की हुई दूसरी बैठक
CWC बैठक पर कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि बैठक में पहलगाम आतंकी हमले पर आज दूसरी बैठक हुई है। कांग्रेस की तरफ से सरकार को आश्वासन दिया गया है कि हम उनके साथ हैं। आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए हम सरकार के साथ खड़े हैं।