अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक द्वारा पुलिस कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर फूलचंद, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र कुमार उपाध्याय, सीआरके बाबू फूलचन्द्र, प्रधान लिपिक अरुण कुमार मौर्या, आंकिक बाबू इफ्तिकार तथा कार्यालय में तैनात समस्त अधिकारी कर्मचारीगणों द्वारा इस अभियान में हिस्सा लिया गया। वृक्षारोपण के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं। वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा। पेड़ – पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट । पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ, इस दुनिया को सुंदर बनाओ। पेड़ लगाये जीवन बचाएं, इस धरती को स्वर्ग बनाये। इस धरती को चलो हरा भरा बनाये , आओ मिलकर पेड़ लगाये।