पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को फिल्म फेडरेशन ने इंडिया में बैन करने की मांग की है। हालांकि इस बीच ही टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा को सोशल मीडिया पर अभिनेता के साथ काम करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। इस पूरे मामले को लेकर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया जाहिर की है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से पाकिस्तानी सितारों के लिए बॉलीवुड फिल्मों के द्वार बंद करने की नौबत आ गई है। जिसकी शुरुआत फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से हो रही है। Fwice ने इस फिल्म को इंडिया में बैन करने की मांग की है और साथ ही ये भी कहा है कि अगर पाकिस्तानी एक्टर की ये फिल्म हमारे देश में रिलीज की गई तो इसका खामियाजा फिल्म के मेकर्स को भुगतना पड़ेगा।
हालांकि, पहलगाम में हुए टेरर अटैक के बीच अब टीवी से बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाली रिद्धि डोगरा सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं। फिल्म को लेकर लोगों के निशाने पर आईं रिद्धि डोगरा ने अब इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
क्यों रिद्धि डोगरा को ट्रोल कर रहे हैं लोग?
सबसे पहले रिद्धि डोगरा को क्यों ट्रोल किया जा रहा है, ये आपको बता देते हैं। फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ में वह भी काम कर रही हैं और यही वजह है कि वह पहलगाम हमले के बाद लोगों के निशाने पर आईं। जब उन्होंने इस अटैक पर बुधवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त की, तो एक व्यक्ति ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, “यहां ज्ञान दो और पाकिस्तानी एक्टर के साथ मूवी बनाओ”।
ये ट्वीट देखकर रिद्धि का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने इस ट्वीट का जवाब देते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “सभ्यता आपकी कम्यूनिटी पर आधारित होती है, अलग होने से नहीं, लेकिन अगर हम अपनी बाहें फैलाकर किसी का स्वागत कर सकते हैं, तो जरूरत पड़ने पर उसे रोक भी सकते हैं। ये भी ठीक है”।
मैं कानून और नियमों का पालन करती हूं-रिद्धि डोगरा
हालांकि, जब यूजर्स की ट्रोलिंग इतने जवाब से भी बंद नहीं हुई, तो रिद्धि डोगरा ने एक साथ तीन से चार पोस्ट एक्स पर कर दिए। उन्होंने अपने पहले पोस्ट में लिखा, “मैंने ये तब किया जब मेरी सरकार ने इसकी परमिशन दी। मैं सभी कानून और नियमों का पालन करती हूं, लेकिन मैं ये भी समझती हूं कि किसी भी अच्छी सभ्यता के लिए लिए शांति, अनुग्रह और सद्भाव बहुत ही इम्पोर्टेंट है”।
मैं अपने प्रोफेशन के लिए शांत नहीं बैठूंगी
रिद्धि डोगरा ने आगे लिखा, “मैं जम्मू-कश्मीर की बेटी हूं, जहां ये घटना घटी है। इस तरह के क्राइम के इतिहास से मैं भली भांति परिचित हूं। मेरा भी ये सब देखकर खून खौलता है, यही वजह है कि आपकी तरह इस देश की वासी होने के नाते में आपसे बात कर रही हूं। मैं अपने प्रोफेशन की वजह से चुप नहीं बैठी हूं, बल्कि मैं शांति से बात करना चाहती हूं। तो आप अपना गुस्सा मुझपर जायर मत कीजिए। मुझे भी उतना ही गुस्सा आ रहा है, जितना सबको आ रहा है। बस मैंने दूसरों की रिस्पेक्ट करना चुना है”।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “खैर ये मेरे बारे में नहीं है, लेकिन इस आतंकी हमले से हम सबके अंदर गुस्सा भरा पड़ा है। मैं भी आप सबकी तरह ही हूं”। अबीर गुलाल की रिलीज डेट की बात की जाए, तो ये फिल्म 9 मई को दुनियाभर में रिलीज होगी, लेकिन इंडिया में फिल्म आएगी या नहीं, ये आने वाला वक्त बताएगा।