माता पिता की भक्ति पूर्ण होने पर पूरी होती गुरु की भक्ति- असंग देव

0
72

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। गुरु की भक्ति तब पूर्ण होती जब माता पिता की भक्ति पूर्ण होती है इसलिए माता-पिता की हमेशा सेवा करें और परिवार में सभी से प्रेम से मिलकर रहने में सुख प्राप्त है।
उक्त सद्विचार ग्राम पंचायत पूरेभगाई में चल रही तीन दिवसीय सत्संग कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत श्री असंग देव ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे भारत देश का विज्ञान बहुत सुंदर था। इसलिए तो शास्त्रकारों ने प्रबंध किया था कि माँ-बाप की सेवा करो। जिससे कि आपको ज़िन्दगी में कभी धन का दुःख नहीं झेलना पड़ेगा। अब वह न्यायसंगत होगा कि नहीं यह बात अलग है, मगर माँ-बाप की सेवा अवश्य करना चाहिए। क्योंकि यदि आप सेवा नहीं करोगे, तो आप किस की सेवा पाओगे आपकी आनेवाली पीढ़ी कैसे सीखेगी कि आप सेवा करने लायक हो बच्चे सब देखा करते हैं।
इस मौके पर पूर्व विधायक शरद अवस्थी आयोजक राम कैलाश यादव ,संयोजन हरगोविंद वर्मा, शिव कुमार वर्मा , श्री केशन यादव पूर्व बुढ़वल शुगर मिल डायरेक्टर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुऐ। सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज रणजीत यादव आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here