पांडे बाबा की जनसभा में जब संजय निषाद जी फिसल गई जुबान

0
199

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। मेनका गांधी के समर्थन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की जुबान उस समय फिसल गई, जब वह मंच से सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के कामों के बखान कर रहे थे।बीच में ही उनके मुंह से निकला सभी मां अपने परिवार के बीच में रहना चाहती है। यहां के लोग सोनिया जी को अपनी मां समझते हैं, जैसे ही यह शब्द संजय निषाद के मुंह से यहजैसे ही निकला, वैसे ही बगल खड़े क्षेत्रीय विधायक ने मेनका गांधी की तरफ इशारा करते हुए शब्दों को सुधारने का इसारा किया।तब संजय ने शब्दों को सुधार कर अपने भाषण को गति प्रदान की।
जब मेनका गांधी और संजय निषाद के लगने लगे नारे–
पांडे बाबा की जनसभा में आज हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने मेनका गांधी और संजय निषाद जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ ही एक बार फिर से मोदी सरकार को बनाने का संकल्प लिया। निषादों को भगवान राम को पार लगाने की याद दिलाते हुए संजय निषाद ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने निषादों को इस उच्च स्तर पर पहुंचाया है।जिसके चलते आज उनके बीच का एक बेटा प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री है। अन्य पार्टी के लोग निषादों को गलत शब्दों से पुकारते थे, लेकिन जब से भाजपा आई है निषादों का सम्मान बढ़ा है। हमें जात-पात से ऊपर उठकर भाजपा के लिए वोट करना है,जहां आज निषादों को बराबर का सम्मान मिल रहा है। जनसभा में उमड़ी भीड़ ने एक स्वर में मेनका गांधी को फिर से अपना सांसद बनाने का संकल्प लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here