बाराबंकी। नाक की कील चुराने वाले एक नशेड़ी को महिला ने सरेआम सड़क पर लिटा लिटाकर पीट दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला नशेड़ी की पिटाई करती दिख रही है। पिटाई के दौरान महिला नशेड़ी का गला भी दबाती दिखी। मौक़े पर एकत्र भीड़ केवल तमाशा देखती रही। महिला द्वारा नशेड़ी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।मामला बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौराहे का बताया जा रहा है। जहां पर एक नशेड़ी ने महिला की नाक की कील चोरी की थी। इस बीच जिस महिला की नाक की कील चोरी हुई थी, उसने नशेड़ी को पकड़ लिया और उसे बीच चौराहे पर गिरा-गिराकर पीटा। वीडियो में देखा जा सकता है कि नशेड़ी युवक महिला की पिटाई से बचने की कोशिश तो कर रहा है, लेकिन नशे में होने के कारण अपने आप को बचा नहीं पा रहा है। इन दौरान चौराहे पर तमाशबीनों की भीड़ लग गयी और सरेआम हो रही नशेड़ी युवक की पिटाई का तमाशा देखती रही। इस बीच जब महिला ने आवेश में आकर नशेड़ी का गला दबाने का प्रयास किया तब आसपास खड़े लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया। लोगो के समझाने बुझाने पर महिला का गुस्सा शांत हुआ और उसने नशेड़ी को छोड़ा। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नाक की कील चोरी हुई तो झांसी की रानी बन महिला, चोर को गिरा-गिराकर पीटा
Also read