Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeSliderशराब पीने को पैसे नहीं दिए तो बेलचा उठाकर सीने पर मारा,...

शराब पीने को पैसे नहीं दिए तो बेलचा उठाकर सीने पर मारा, दिल और फेफड़े फटने से मौत

बरेली के ठिरिया निजावत खां में शराब के लिए पैसे न देने पर एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने बेलचे से हमला कर बुजुर्ग की पसलियां तोड़ दीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल और फेफड़ों के फटने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसने जुर्म कबूल कर लिया है।

बरेली। कैंट के ठिरिया निजावत खां में बुजुर्ग के सीने में इतनी जोर से बेलचा मारा गया कि उसकी पसलियां टूटकर दिल में घुस गई। जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों फेफडे फटने की भी पुष्टि हुई है।

पुलिस ने जब आरोपित को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिए थे इसलिए मार दिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। बिथरी चैनपुर थाना के उड़ला जागरी निवासी अब्दुल हमीद ठिरिया निजावत खां निवासी जावेद की टाल पर आटो से रेता बजरी ढोने का काम करते थे। सोमवार रात करीब आठ बजे अब्दुल हमीद टाल पर ही आटो की धुलाई कर रहे थे।

लचा उठाकर सीने पर मारा

इसी बीच ठिरिया निजावत खां निवासी सहरोज उनके पासा आया और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे। अब्दुल हमीद ने मना किया तो उसने आटो से बेलचा उठाया और हमीद के सीने पर जोर से दे मारा। एक बेलचा लगते ही अब्दुल मौके पर गिरे और उनकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि अब्दुल की पसलियां टूटकर दिल में घुस गई थी, जिससे दिल फट गया और दोनों फेफडे भी फट गए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया पूछताछ में उसने बताया कि, उसने शराब पीने के लिए रुपये मांगे तो उसने मना कर दिया। इसलिए उसे मार डाला। मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर उसे जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular