Uttarakhand Crime उत्तराखंड के सेलाकुई में एक किराएदार को अपनी चारपाई से उठने के लिए कहना भारी पड़ गया। मकान मालकिन अपने बेटे और 10-12 अन्य लोगों के साथ उसके कमरे में घुस गई और उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Uttarakhand Crime: सेलाकुई में अपनी चारपाई पर बैठे लोगों को उठने के लिए कहना एक व्यक्ति को काफी महंगा पड़ गया। मकान मालकिन अपने बेटे समेत 10-12 लोगों को साथ लेकर आयी और व्यक्ति पर लाठी डंडों से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। अधमरा करके छोड़ भागे। महिला की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ थाना सेलाकुई में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना सेलाकुई में गीता देवी पत्नी देवेश कुमार ने दी तहरीर में कहा कि उसके पति 12 नवंबर की रात में साढे़ आठ बजे अपनी ड्यूटी करके कमरे पर आए, वहां घर के बाहर अपनी चारपाई पर लोगों को बैठे देख उन्होंने उठने के लिए कहा तो वह अभद्रता करने लगे।
उसके पति कमरे मे चले गए, इतने में मकान मालकिन खुशनुदा अपने बेटे फुरकान व अन्य 10-12 लोगों के साथ कमरे में घुसी और पहले खुशनुदा और उसके बेटे ने लाठी डंडे से सिर पर वार किया, फिर उन सभी ने एक साथ उसके पति पर लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए, जिससे पति जमीन पर गिर गए।
इसके बाद पति को मरा समझ कर छोड़ दिया। कुछ देर बाद उसके पति थोड़ा होश में आए और भाई को फोन किया। जिसके बाद वह वहां पहुचे और घायल देवेश को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस को सूचना दी।
10-12 लोगों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने मुख्य आरोपित खुशनुदा, फुरकान और अन्य सभी 10-12 लोगों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश आदि में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Dehradun Car Accident: उत्तराखंड नहीं भूल पा रहा भयावह हादसा, सड़क पर बिखरे पड़े थे कटे-फटे शव
हरिद्वार निवासी चार नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
नई टिहरी। पुलिस ने बीती रात ऋषिकेश रोड डौल नागणी के पास चेकिंग के दौरान हरिद्वार निवासी चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से 703 ग्राम चरस बरामद की गई है।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में तनवीर खान 23 पुत्र नफीस निवासी मो घोसियान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार , समीर अहमद 25 पुत्र मो आजम निवासी मो अब्बाब नगर विष्णुलोक कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार , मोबिन खान 24 पुत्र शरीफ निवासी उपरोक्त, गुलशान अहमद 26 पुत्र मोनाबर अली उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम माधोपुर हजरतपुर थाना गंगनहर हरिद्वार के रूप में हुई है। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।