डामर गांव में आंधी से विद्युत तार से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग

0
214

अवधनामा संवाददाता

तीन किसानों का हुआ नुकसान

हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के डामर गांव में शाम को आई आंधी से विद्युत आपूर्ति के दौरान तार से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई। जिससे तीन किसानो का नुकसान हुआ है। वही ग्रामीणों ने एकत्र हो कर आग पर काबू पाया। तथा दमकल दस्ते को घटना की जानकारी दी। क्षेत्र के डामर गांव में शाम पांच बजे के लगभग आई आंधी से कुतुबपुर खोड़ जाने वाले सड़क किनारे खेतो मे खड़ी गेंहू की फसल में विद्युत आपूर्ति के दौरान हुई स्पार्किंग से गिरी चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई। जिससे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एकत्र हो कर आग पर काबू पाया। गांव निवासी महेश कुमार की डेढ़ बीघा गेंहू की फसल, राधे कृष्ण की दो बीघा गेंहू की फसल, सुखदेव की डेढ़ बीघा गेंहू की फसल आग की चपेट में आ गई। जिससे गेंहू की फसल का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत लाइन जर्जर होने के कारण आए दिन विद्युत तार टूटने की घटनाएं बढ़ रही है।
एक सप्ताह पूर्व कुशौली पुरवा गांव में भैंसा पाली गांव को गई विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर जाने से ओमप्रकाश की एक बीघा गेंहू की फसल जल कर खाक हो गई थी। डामर गांव निवासी पंकज के चना की फसल विद्युत तार टूटने से जल गई थी। मजदूर मौके पर होने पर फसल बच गई थी। कुरारा देहात फीडर से ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाली विद्युत लाइन के तार पुराने व जर्जर हो चुके हैं। गर्मी के मौसम में आंधी तूफान आने से तार से चिंगारी निकल कर गेंहू की फसल में गिर रही है। जिससे फसल जल रही है। किसान बाबू सिंह ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति शाम पांच बजे तक बंद रहती थी। लेकिन आज दिन भर विद्युत आपूर्ति होती रही है। जिससे आगजनी की घटना हो गई है। वही दमकल दस्ते भी एक घंटा देरी से मौके पर पहुंचे।तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here