अवधनामा संवाददाता
उर्स के मौके पर आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन
बेलहरा बाराबंकी। कस्बे के मोहल्ला बखरिया टोला स्थित अज़ीद खां रह.(बाजिद बाबा) के सालाना उर्स के मौके पर रविवार को आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अधयक्षता वसीकुर्रहमान शफक व संचालन जमील अख्तर जैदपुरी ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री नानकदीन भुर्जी ने शिरकत की जिनका कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उन्हों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द बढ़ता है, समाज को जोड़ने वाले इस तरह में कार्यक्रम होना चाहिए। मुशायरे का आगाज़ वसीम रामपुरी के नतिया कलाम से हुआ इसके बाद सुदूर से आए हुए नामचीन शायरो व कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया। देर रात तक चले इस मुशायरे में जमील अख्तर जैदपुरी ने पढ़ा मंदिर में भजन और हैं मस्जिद में आज़ानें….दुनिया में मेरे देश की पहचान यही है। मोहन मुंतजिर नैनीताल ने पढ़ा तरस जाओगे जन्नत को अगर मां बाप रोएंगे….किसी लड़की की खातिर भूल कर भी जान मत देना। सहर अंजुम बाराबंकवी ने पढ़ा`ज़िंदगी ख़ुशगवार कर लूंगी, तुम से जी भर के प्यार कर लूंगी, मुझसे मिलने का तुम जो वादा करो, उम्र भर इंतेज़ार कर लूंगी। इसके अलावा वसीम मजहर, हस्सान साहिर, शाइस्ता सना,वसीम रामपुरी,तनवीर अख्तर मऊ,शमीम रामपुरी,शाकिर अली, वसीकुर्रहमान शफक,रिजवान जमाली,दानिश बेलहरवी आदि ने भी अपना कलाम पेश किया। इस मौके पर अयाज़ ख़ान,मुश्ताक खान,नसीर खान,डा.फहीम, मुदस्सिर खान,डा. जफरूल अंसारी,अबरार अहमद, शहाबुद्दीन आदि उपस्थित रहे। अंत में कन्वीनर मुशायरा शाहिद अली सिद्दीकी व कमेटी अध्यक्ष मुजक्किर नेता ने सभी का आभार व्यक्त किया।