आज जो कुछ हूँ प्रयागराज की वजह से : विक्रम मोंट्रोस

0
166

Whatever I am today because of Prayagraj: Vikram Montrose
मनोज तिवारी (अवधनामा संवाददाता)

प्रयागराज। (Prayagraj) म्यूजिक कंपोजर और गायक विक्रम मॉन्ट्रॉस ने अवधनामा संवाददाता को एक वार्ता में बताया कि आज उनकीजिंदगी में जो भी सफलता है वह प्रयागराज इलाहाबाद की वजह से है , इलाहाबाद उनकी कर्मभूमि और जन्मभूमि रही है जिसने बड़े बड़े नायक और देश को बहुत कुछ दिया उस मिटटी से जुड़े रहने का ही नतीजा  है कि आज जनता का प्यार मुझे मिला .
अपनी नई एल्बम सांग लीजा पर बात करते हुए विक्रम मोंट्रोस  ने कहा कि , आजकल इसकी एक सामान्य बात है कि हम किसी रचना को कम जटिल बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन मैंने दूसरे तरीके से जाने की कोशिश की क्योंकि यदि आप उस गीत के बाद के आधे हिस्से को सुनते हैं जो बहुत जटिल है और 60 या 70 के दशक की तरह लगता है, गीत का स्वर। यह ग़ज़ल के मिश्रण की तरह है जिसे हम  गुलाम अली के स्थान की तरह बहुत अधिक सुनते थे, लेकिन जो वाइब्स वे उस स्थान से मेल खाते हैं और मुझे लगता है कि यह गीत काफी अनूठा है। और विशेष रूप से अभि दत्त गायक, वह नई प्रतिभा है जो हमें इस गीत के लिए मिली और वह अद्भुत लग रहा है। वह निश्चित रूप से उसके आगे उज्ज्वल भविष्य है।
इसका बहुत अंतर नहीं है, मेरे लिए अगर कोई मुझे कहानी नहीं दे रहा है तो मेरे पास पहले से ही एक कहानी है। मैं हमेशा एक गीत बनाता हूं, जहां गीत हमेशा कहानी बोलता है और यदि आप मेरे किसी गीत को सुनते हैं तो वे हमेशा कुछ कहते हैं। हर गाने की एक कहानी होती है और एक वजह होती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here