नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आई है नाम है मंडला मर्डर्स। ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसमें वाणी कपूर ने जासूस रिया थॉमस का किरदार निभाया है। सीरीज की कहानी एक काल्पनिक शहर चरणदासपुर की है। शो आयस्ति नाम के एक भगवान के बारे में है जिसकी ये समाज पूजा करता है।
गोपी पुथ्रन और मनन रावत की सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ का प्रीमियर 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर हुआ। वाणी कपूर, सुरवीन चावला, वैभव राज गुप्ता और श्रिया पिलगांवकर अभिनीत ये थ्रिलर सीरीज इस समय नेटफ्लिक्स पर नंबर वन ट्रेंड कर रही है।
सरीज में हैं कुल 8 एपिसोड
कुल आठ एपिसोड वाले इस सीरीज का हर एपिसोड लगभग 30 से 35 मिनट लंबा है। अप्रत्याशित मोड़ और उतार-चढ़ाव से भरपूर इस सीरीज ने दर्शकों को क्लाइमेक्स तक कयास लगाने पर मजबूर कर दिया कि आखिर असली कातिल कौन है। अगर आपने इसे देखा है और ये जानने के इच्छुक हैं कि आखिर अंत की कहानी क्या है? इसका दूसरा पार्ट होगा कि नहीं? तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
क्या है मंडला की कहानी?
सीरीज की कहानी काल्पनिक शहर चरणदासपुर में गढ़ी गई है। जहां शहर में अचानक एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं। लोगों के मन में अजीब सा डर बैठ गया है और किसी को नहीं पता कि अगला नंबर किसका होने वाला है। मंडला मर्डर्स एक डरावनी लोककथा है।
मंडला मर्डर्स की कहानी अयस्तिस समाज के लोगों के बारे में है जो वरुणा के जंगल में रहते हैं। ये एक ऐसे देवता की पूजा करते हैं जिनका नाम यस्त है। गांव में जो मर्डर होते है उनमें से सबका एक धड़ गायब होता है जिसकी मदद से ये लोग अपना एक अलग मानव बनाकर उसमें जान डालने का प्रयास करते हैं। उनका मानना है कि यस्त सर्वोच्च शासन करेगा और पूरी दुनिया को बदल देगा। इस तरह अयोग्य समझे जाने वाले लोगों को इससे मुक्त कर दिया जाएगा।
सीरीज ने क्या छोड़े सवाल?
भले ही आखिरी एपिसोड में तात्कालिक खतरा टल जाता है,फिर भी सीरीज अनिश्चितता के साथ समाप्त होती है। अंतिम दृश्य संकेत देते हैं कि कुछ सदस्य अभी भी आजाद हैं और यस्त के पीछे की विचारधारा पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। अयास्तियों का साया अभी भी चरणदासपुर पर मंडरा रहा है, जिससे भविष्य में संघर्षों का द्वार खुला है। इसको देखकर ये लग रहा है कि जल्द ही इसका दूसरा सीजन भी आएगा।