Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiयह कैसा विकास अरबो की लागत से बने मार्ग बने तालाब, एनएचएआई...

यह कैसा विकास अरबो की लागत से बने मार्ग बने तालाब, एनएचएआई मौन

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। एनएचआई के जिम्मेदार अधिकारियों एव कर्मचारियो की लापरवाही से वर्षो से गंदगी से पटे नालो की सफाई न होने से मामूली सी बरसात मे हाइवे की सर्विस रोड़े तालाब का रूप ले रही है जो राहगीरों एव दो पहिया वाहन चालकों के लिए जलभराव परेशानी का सबब बन रहा है ।
उल्लेखनीय हो कि लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौराहो एव आबादी क्षेत्र मे जल निकासी के लिए नालो का निर्माण कराया गया है जलनिकासी के लिए रसौली, दादरा, सफदरगंज, बघौरा, उधौली सहित अन्य आबादी क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर निर्माण एजेंसी द्वारा सीसी नाले का निर्माण कराया गया था। लेकिन जब से हाईवे बनकर तैयार हुआ है। तब से क्षेत्र की संबंधित कार्य एजेंसी की ओर से नालों की सफाई नहीं कराई गई है। इस कारण से सभी जगहों के नाले चोक हो गए हैं। जिससे जल निकासी नहीं हो पा रही है। इस वजह से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। साथ ही इन नालों में रोड के किनारे बने मकानों का पानी नाले में सप्लाई हो इसकी भी व्यवस्था की गई थी। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते पिछले 10 साल से नालों की सफाई नहीं कराई गई है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हाईवे निर्माण के समय जलनिकासी के लिए बने नालों की सफाई पिछले दस साल में एक भी बार एन एच आई द्वारा नहीं कराई गई है, साथ ही नाले पूरी तरह से डस्टबिन बन गए हैं, लोगों द्वारा नालों मेें कचरा और मवेशियों का गोबर फेंका डाला जा रहा है। इस कारण से नाले कई स्थानों पर तो पूरी तरह से चोक हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular