पानी किस मज़हब का होता है? मुस्लिम लड़के की पिटाई, विदेशी मीडिया ने क्या कहा?

0
81

 

What is the religion of water? Beating Muslim boy, what did the foreign media say?यूपी (UP) के ग़ाज़ियाबाद (Ghaziabad) शहर में एक मंदिर से पानी पीने के लिए पीटे गये मुस्लिम लड़के की ख़बर (News) को विदेशी मीडिया (Foreign media) ने, ख़ासकर मुस्लिम देशों (Muslim Contries) के मीडिया (Media) ने प्रमुखता (Prominence) से छापा है।

(Pakistan) पाकिस्तान के अंग्रेज़ी अख़बार डॉन (Don) ने लिखा है कि एक मुसलमान लड़के को मंदिर(Temple)  में प्रवेश (Entry) करने और पानी पीने के लिए बुरी तरह पीटा गया (smitten) अख़बार लिखता है कि ग़ाज़ियाबाद ज़िले यूपी के डासना कस्बे में मंदिर (Temple) के केयरटेकर (Care Taker) श्रृंगी नंदन यादव ने मंदिर (Temple) से पानी पीने के लिए 14 वर्षीय मुस्लिम लड़के की पिटाई की।

अपनी रिपोर्ट में अख़बार ने मुस्लिम लड़के के पिता का बयान छापा है, लड़के के पिता  ने कहा, “मेरा बेटा प्यासा था, इसलिए वो मंदिर में लगी एक टंकी से पानी पीने चला गया। उससे उसकी पहचान पूछने के बाद उसे पीटा गया(smitten)। उसे काफ़ी चोट आई है। उसके सिर (Head) में चोट है। यह सरासर ग़लत है। क्या पानी का भी कोई धर्म होता है? लड़के के पिता  ने कहा मुझे नहीं लगता कि किसी भी धर्म में प्यासे को पानी देने से मना किया गया है। इस मंदिर में भी पहले इस तरह की पाबंदी नहीं थी, लेकिन कुछ नियम (Rules) अब बदले गये हैं।”

(Ghaziabad) ग़ाज़ियाबाद पुलिस (Police) के अनुसार, शुक्रवार (Friday) रात को ही पुलिस (Police) ने अभियुक्त श्रृंगी नंदन यादव को गिरफ़्तार (Arrest) कर लिया था जो बिहार (Bihar) के रहने वाला हैं और ख़ुद को दक्षिणपंथी उपदेशक (Preacher) यति नरसिंघानंद सरस्वती का शिष्य (pupil) बताते हैं। पुलिस (Police) के मुताबिक़, यादव (Yadav) छह महीने पहले ही गाज़ियाबाद (Ghaziabad) शिफ़्ट हुए थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here