आगरा। उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा में स्थित ताजमहल (Tajmahal) में बम रखने की कॉल के बाद खाली करा लिया गया है। दरअसल, सीआईएसएफ (CISF) ने ताजमहल (Tajmahal) से अचानक पर्यटकों (Tourist) को बाहर निकाल दिया। इसे लेकर पर्यटकों और सीआईएसएफ (CISF) के जवानों के बीच नोकझोक भी हुई। ताजमहल (Tajmahal) के मेन गेट (main Gate) पर पर्यटक (Tourist) डटे हुए हैं। हालांकि, अंदर मॉक ड्रिल (Mock Drill) चलाने की बात कही जा रही है। ताजमहल (Tajmahal) के दोनों गेट बंद किए गए और पर्यटकों (Tourist) को बाहर निकाला गया। फिलहाल, ताजमहल (Tajmahal) के बाहर पुलिस (Police) और अंदर सीआईएसएफ (CISF) की ओर से सर्च ऑपरेशन (Operation) चलाया जा रहा है।
ऐसा क्या हुवा जो खाली करना पड़ा ताज महल!
Also read