अवधनामा संवाददाता
बढ़ती महंगाई से रसोई का बजट बिगड़ा नाराज हुए लोग
नींबू आम आदमी के बजट से हुआ दूर बजट को ही कर दिया खट्टा
पेट्रोल डीजल घरेलू गैस के दाम बढ़ने से नाराज लोग
मजदूरी करने वाले सुरेश कुमार रावत ने क्या कहा
बाराबंकी बाराबंकी के नसीरपुर के रहने वाले सुरेश कुमार रावत जो बेरोजगार हैं मजदूरी करते हैं उन्होंने बातचीत करने के दौरान बताया कि 200 से ₹300 दिहाड़ी करते हैं कभी काम मिलता है कभी नहीं मिलता है लेकिन महंगाई से बहुत परेशान है सब्जी पेट्रोल डीजल घरेलू गैस के दामों से बहुत ज्यादा परेशान है कमाई में कोई बढ़ोतरी नहीं खर्च में लगातार बढ़ोतरी हो रही है सरकार को जिस उम्मीद से बनाया था वह खरी नहीं उतर रही है लेकिन सरकार के द्वारा राशन मिलता है यह अच्छी बात है।
लव कुमार निगम ने कहा महँगाई बहुत है रहम करो सरकार:-
लव कुमार निगम बाराबंकी के कोठी के रहने वाले हैं एजुकेशन में ग्रेजुएशन किया है जनसेवा केंद्र खोलकर लोगों का काम करते हैं। कमाई का यही रास्ता है घर के बड़े हैं घर की जिम्मेदारी है । उन्होंने बताया कि पहले रु7000 से ₹8000 प्रति महीना खर्चे से घर चल जाता था लेकिन सब्जी पेट्रोल डीजल घरेलू गैस व अन्य वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी होने के चलते खर्चा दोगुना हो गया है। कमाई जैसे कि तैसे हैं गौर करने वाली बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के पास में पैसे ही नहीं है। सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए
Also read