कुलदीप और चहल को साथ नहीं खिलाने पर वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा!

0
119

Virender Sehwag said on not feeding Kuldeep and Chahal

नई दिल्ली (New Delhi) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एक समय (Time)  मुख्य भारतीय स्पिनर (Indian spinner) होते थे। उनकी जोड़ी ‘कुलचा’(Kulcha) के नाम से विख्यात (Noted ) है। हालांकि, कुछ समय (Time) से दोनों टीम इंडिया की नियमित प्लेइंग इलेवन (Regular playing xi ) का हिस्सा नहीं हैं। अब तो ऐसा लगता है कि टीम में या तो कुल कुलदीप (Kuldeep) होंगे या चा चहल। (Chahal) इस मुद्दे (issues) पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag ) ने क्रिकबज (Cricbuzz ) से बातचीत में भारतीय टीम मैनेजमेंट (Indian Team Management)  को कठघरे (Slaves ) में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भारत (India) में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए अलग-अलग मापदंड हैं।

एक ही मैच में कुलदीप (Kuldeep) और चहल (Chahal) के खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर सहवाग (Sehwag ) ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि अब दोनों साथ में नहीं खेलेंगे। वे 2019 में आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup ) में एक-साथ खेले थे।’ वर्ल्ड कप (World Cup ) के दौरान बर्मिंघम (Birmingham ) में खेले गए मैच में कुलदीप (Kuldeep) और चहल (Chahal) ने 20 ओवर में 160 रन लुटाए थे। उसके बाद से वे साथ में नहीं खेले। हालांकि, दोनों का पुराना रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। क्या एक मैच में खराब खेलने से टीम इंडिया का धैर्य (Patience )जवाब दे गया। इस सवाल के जवाब में सहवाग (Sehwag ) ने टीम मैनेजमेंट पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों में फर्क करने का आरोप लगाया।

सहवाग(Sehwag )  ने कहा, ‘इसीलिए मैं बोलता हूं कि आप गेंदबाजों को एक मैच में आंक (Figure) कर बाहर कर देते हैं। लेकिन आप बल्लेबाज को 4 मैच तक मौका देते हैं।’ सहवाग (Sehwag ) ने केएल राहुल (Kl rahul ) का उदाहरण (Examples ) देते हुए कहा, ‘उनके मामले में आपने चार मैच तक इंतजार किया। चार मैच के बाद आपने उनको 5वें मैच में बाहर बैठाया। आप गेंदबाज को भी उतने मौके दें। हो सकता है कि मैच खराब हों। यदि यहीं बुमराह (Bumrah ) होते। बुमराह (Bumrah ) के अगर 4 मैच खराब होते तो क्या आप उन्हें बाहर बैठे देते।’

सहवाग (Sehwag )  ने कहा, ‘आप यही कहते कि नहीं, अच्छे या टॉप बॉलर हैं, वे कमबैक करेंगे। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal ) आपके नंबर वन टी20 गेंदबाज हैं। विकेट चटकाते हैं, लेकिन जहां उनके 2-3 मैच खराब होते हैं आप उन्हें बाहर बैठा देते हैं। अगर आईसीसी रैंकिंग में टॉप बॉलर है और बैट्समैन टॉप रैंक पर है तो फिर उन दोनों में भेदभाव क्यों?

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here