अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. असम में तैनात सातवीं गढ़वाल राइफल्स का एक जवान लग्जरी गाड़ी खरीदने के लिए इतना उतावला हुआ कि उसे स्मैक की तस्करी के बारे में सोचते हुए भी अजीब सा नहीं लगा.
हुआ यूं कि छुट्टियों में असम से अपने घर पौढ़ी गढ़वाल आये सातवीं गढ़वाल राइफल्स के जवान को एक लग्ज़री गाड़ी इतना ज्यादा भा गई कि उसे खरीदने के लिए इंतज़ार करना भी उसे गवारा नहीं था.
इस जवान के पास जितने पैसे थे वह लग्जरी गाड़ी के लिए नाकाफी थे. इस गाड़ी को खरीदने की वह लम्बे समय से प्लानिंग कर रहा था लेकिन इसमें उसे कामयाबी नहीं मिल रही थी. इस बार दो फरवरी को वह उत्तराखंड पहुंचा तो गाड़ी के लिए जल्दी पैसे कमाने की तकनीक सोचकर पहुंचा था.
यह भी पढ़ें : बैकफुट पर नीतीश सरकार, मंत्रीमंडल चुप, विपक्ष हमलावर
यह भी पढ़ें : इस दिन किसान आन्दोलन का नेतृत्व संभालेंगी महिलायें
यह भी पढ़ें : टीएमसी ने जारी की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, किया फिर सरकार बनाने का दावा
यह भी पढ़ें : टाइम मैगजीन के कवर पर आया किसान आन्दोलन
इस जवान ने दस हज़ार रुपये की स्मैक से अपना कारोबार शुरू किया. पौढ़ी-गढ़वाल से वह स्मैक खरीदता था और उसे कोटद्वार में बेचता था. इसी बीच पुलिस को उस पर शक हुआ और उसने उसे पकड़ा तो जवान के पास से साढ़े चार ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस इस मामले में लिखा पढ़ी के बाद जवान को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.