मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान (Dr. Sanjeev Balian) ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सोरम (Soram) में साजिश के तहत मारपीट कराई गई। दिल्ली (Delhi) में बैठे रालोद (Ralod ) के बड़े नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ने प्रकरण के चंद मिनटों में ट्वीट कर दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) को आग में झोंकना चाहते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे। वर्ष 2003 में हुए दंगों में यह लोग कहां थे व आगे भी नहीं आएंगे। जनता की सुध नहीं ली व आगे भी नहीं लेंगे।
उन्होंने कहा कि शामली के भैंसवाल में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) के इशारे पर माहौल खराब करने का प्रयास किया। सोरम (Soram) में वह लोग भी मारपीट में मौजूद थे, जो बीते दिनों लाल किले (Red Fort )पर लाइव चैट कर रहे थे। कवाल कांड का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व सांसद अमीर आलम (Amir alam )ने आरोपियों को थाने से छुड़वाया था। अब वह फिर मंच पर दिखाई दे रहे हैं। जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि चौधरी अजीत (Ajeet) सोरम (Soram)में आए हैं, दोपहर बाद वह भी सोरम जाएंगे।