नवादा के युवा चिकित्सक डॉ कुणाल पुरस्कृत

0
94

नवादा जिले के युवा चिकित्सक डॉक्टर कुणाल कुमार को टाइम्स आइकन ऑफ हेल्थ बिहार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।नवादा पहुंचने पर शुक्रवार को मेडिस्टार हॉस्पिटल के चिकित्सकों तथा कर्मचारियों ने भी उनका स्वागत करते हुए सम्मान के लिए गौरव प्रदर्शित किया।

मेडी स्टार हॉस्पिटल में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर कुणाल ने कहा कि पटना में विशेष समारोह का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया ।बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया। उत्तम कार्य सदा प्रसंसनीय होते हैं ।इसी कारण युवा चिकित्सक डॉक्टर कुणाल कुमार को उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।

नंदकिशोर यादव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मेडिस्टार हॉस्पिटल में संचालक निक्कू कुमार सिंह ,प्रिंस कुमार आदि लोगों ने उन्हें फूलों का हार पहना कर सम्मानित किया ।डॉक्टर कुणाल कुमार ने कहा कि मैं जीवन में सदा बेहतर करने की सोच रखता हूं ।इससे बड़ा जीवन का कोई सम्मान नहीं हो सकता।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here