अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जिले के चकवारा स्थित शिवा पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह मे शिरकत करने पहुंचे मुख्य अतिथि बेंच मजिस्ट्रेट सीडब्ल्यूसी अखिलेश कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम बहादुर सिंह, समाजसेवी सत्यप्रकाश राय, प्रांत परियोजना प्रमुख धर्म जागरण समन्वय गोरक्ष प्रांत अशोक सिंह का विद्यालय के प्रबंधक मनोज पांडे, विद्यालय संरक्षक साहित्यकार पत्रकार संजय पांडे ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के बच्चो द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के कक्षा एलकेजी से 9 तक के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बच्चो को रिपोर्ट कार्ड और मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया।
मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिवावक के महत्व को प्रदर्शित किया और बच्चो और अभिवावक के बीच के संबंध पर विस्तृत चर्चा की बच्चो को सजाने और सवारने की जिम्मेदारी शिक्षको और अभिवावकों की है। बच्चे भी मन लगा कर पढ़े तभी आगे बढ़ पाएंगे। साथ ही बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विक्रम बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चे भारत का भविष्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिवा पब्लिक जैसे विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह कार्य कर रहे है सराहनीय है। विशिष्ठ अतिथि अशोक सिंह ने कहा की आज शिक्षा के क्षेत्र में संस्कार युक्त शिक्षक तथा समग्र विकास युक्त शिक्षा का होना अनिवार्य है। वितरण समारोह का संचालन विद्यालय के संरक्षक संजय कुमार पांडे ने किया इस अवसर पर पूर्व प्रधान भोला त्रिपाठी समाजसेवी सत्य प्रकाश राय हरी प्रसाद चौबे आदि लोग उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक ने आभार व्यक्त किया।