पैदल भ्रमण पर निकले सोशल मीडिया के दो लेखकों का हुआ स्वागत

0
117

 

अवधनामा संवाददाता

विद्यावती देवी महाविद्यालय में हुआ होनहार लेखकों का स्वागत
पटहेरवा, कुशीनगर। देश में वर्तमान परिस्थितियों से रूबरू होकर एक यात्रा वृतांत विषयक पर किताब लिखने के लिए, दो नौजवान जो सोशल लेखक, पश्चिम बंगाल से विश्वजीत सरकार और महाराष्ट्र से सत्यजीत पवार पूरे देश में पैदल भ्रमण पर निकल पड़े हैं, इनका यात्रा क्रम अरुणांचल से असम, पश्चिम बंगाल से बिहार से उत्तर प्रदेश होते हुए लद्दाख तक है। सोमवार को दोनों लेखकों का स्वागत विद्यावती देवी महाविद्यालय एवं फरहान अस्पताल के परिसर मे जोरदार तरीके से किया गया।
विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुही राज के परिसर मे इन विभूतियों का भव्य स्वागत किया गया तथा यात्रा के दौरान सहयोग की बात की गयी, प्रबंधक बबलू राय, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव, सुधीर सिँह, राजेश यादव, गुड्डू राय, पवन गिरी, संदीप कुशवाहा, मारकंडेय सिँह, पी0आर 0ओ साहब, सत्येंद्र साहनी, पिंटू यादव, लक्ष्मण गिरी, कैलास यादव, शैलेन्द्र सिँह, आदि ने स्वागत किया। उधर फरहान हास्पिटल के मालिक डॉ परवेज आलम, डॉ महफूज आलम, मैनेजर शबाब अली, पत्रकार राजेश्वर द्विवेदी, अकरम अली आदि लोगों ने अभूत पूर्व सवागत किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here