लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने का स्वागत करते हुए जूनियर फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक महासचिव दिलीप साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बने यह प्रत्येक उत्तर प्रदेश के कलाकारों का सपना था और यह सपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पूरा करने जा रहे हैं इसके लिए उत्तर प्रदेश के फिल्म से जुड़े हुए सभी लोगों को अपार खुशी है | श्री साहू ने कहा कि फिल्म उद्योग एक बहुत ही बड़ा उद्योग है उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से फिल्म उद्योग स्थापित हो जाएगा और उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व के रूप में बहुत ही बड़ा फायदा होगा और उत्तर प्रदेश के ही लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा |
लेकिन इसी के साथ ही एसोसिएशन के महासचिव दिलीप साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा फिल्म सिटी बनाए जाने का स्वागत योग्य है लेकिन फिल्म सिटी को नोएडा की बजाए लखनऊ में बनाया जाना चाहिए तभी उत्तर प्रदेश के फिल्म से जुड़े हुए सभी लोगों को फायदा मिल सकता है | नोएडा में फिल्म सिटी बनने से उत्तर प्रदेश के अधिकांश लोगों को फायदा नहीं मिलेगा उसका फायदा दिल्ली हरियाणा और मुंबई के लोग ही उठाएंगे इसलिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जूनियर फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन यह मांग करती है कि फिल्म सिटी लखनऊ या लखनऊ के आसपास बनाया जाए |
Also read