पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर में बाइक सवार बदमाशों ने दो को मारी गोली, एक की मौत

0
68

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम थाना अंतर्गत कबीर नगर इलाके में स्कूटी से घर जा रहे तीन दोस्तों पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो युवक घायल हो गए। फायरिंग करने के बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़ युवक की स्कूटी लेकर फरार हो गए। घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक युवक की पहचान नदीम के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि नदीम का जींस का कारोबार है। बीती देर रात एक बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ फैक्टरी से घर खाना लेने जा रहा था। उसी दौरान घर के पास कबीर नगर के गली नंबर 7 में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन पर एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में नदीम और उसके एक साथी को गोली लगी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

बदमाशों ने फायरिंग करने के बाद अपनी बाइक छोड़कर नदीम की स्कूटी लेकर फरार हो गए। स्कूटी में नदीम का मोबाइल भी था। सूचना मिलते की मौके पर वेलकम थाना पुलिस की टीम पहुंची, जिसके बाद आसपास मौजूद लोग भी इकट्ठा हुए। घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके घायल साथी की हालत अभी गंभीर है।

पुलिस ने नदीम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ताकि आरोपितों की पहचान हो सके।

पुलिस मामले की आपसी रंजिश और लूटपाट सहित अन्य नजरिये से जांच कर रही है। हालांकि परिजनों का कहना है कि नदीम की किसी से कोई रंजिश नहीं थी लेकिन हमलावरों में से एक को नदीम जानता था। हमलावर काफी कम उम्र के बताए जा रहे हैं। बाकी मामले का खुलासा आरोपितों के पकड़े जाने पर ही हो सकेगा कि आखिर इस हत्या के पीछे उनका मकसद क्या था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here