26 अप्रैल तक बंद रहेंगे साप्ताहिक बाज़ार

0
104

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 26 अप्रैल 2021 तक साप्ताहिक बाज़ार बंद रखने का फैसला किया है.

समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद और महामंत्री अनिल सक्सेना ने बताया कि जिस तेज़ी से कोरोना बढ़ रहा है उसे देखते हुए व्यापारियों ने साप्ताहिक बाज़ार बंद करने का फैसला किया. बाज़ार बंद रहने से आर्थिक नुक्सान तो होगा लेकिन संक्रमण फैलने से रोकने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें : अभी एम्स में ही रहेंगे लालू यादव

यह भी पढ़ें : महिलाओं को प्लाज्मा देने के लिए अकील मंसूरी ने तोड़ दिया रोज़ा

यह भी पढ़ें : कोरोना के इलाज के लिए सीएम हेल्प लाइन से मिलने लगी मदद

यह भी पढ़ें : निजी मेडिकल कॉलेजों को अब बिना झंझट मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर

समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने बताया कि 26 अप्रैल को साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति की फिर से बैठक बुलाई जायेगी. कोरोना के हालात को देखते हुए बाज़ार खोलने या न खोलने पर फैसला किया जायेगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here