Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeसाप्ताहिक बन्दी का नही है बाज़ारों पर कोई असर

साप्ताहिक बन्दी का नही है बाज़ारों पर कोई असर

अवधनामा संवाददाता

अम्बेडकरनगरl   अकबरपुर बाजार का साप्ताहिक बंदी दिवस मंगलवार का दिन घोषित है। इसके विपरीत मंगलवार को एक तिहाई से अधिक दुकानें खुली रहीं। श्रम विभाग के साथ प्रशासनिक अफसरों की अनदेखी से जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर के प्रमुख बाजार शहजादपुर और चौक में मंगलवार को बंदी बेअसर रहीं।यूं तो पूरे जिले की बाजारों में साप्ताहिक बंदी बेअसर रहती है मगर जिला मुख्यालय पर अफसरों के नाक के नीचे बंदी दिवस पर दुकानों का खुलना लोगों को हैरत में डालता है। मंगलवार को चौक और शहजादपुर की50 प्रतिशत से अधिक दुकानें खुली रहीं। इससे दुकान बंद करने वाले दुकानदार जहां आहत रहे वहीं खुली दुकानों पर काम करने वाले मजदूरों और कारीगरों को एक भी दिन अवकाश न मिल पाने का मलाल रहा। यह भी विडम्बना है कि खुली दुकानों को देखकर दुकान बंद किए अधिकांश दुकानदारों ने भी दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान खोल लिए। दुकानों के कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से बाजार बंदी के दिन 100 प्रतिशत दुकानें बंद कराने और साप्ताहिक बंदी के आदेश का पूरी तरह से पालन कराने की मांग की है कहने को तो व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष हैं लेकिन उनकी दुकान पूरी तरीके से खुली रही उनकी दुकान को देखकर अन्य व्यापारियों के मन में यह लालसा जाग उठी कि जब अध्यक्ष की दुकान खुली है तो हम लोग क्यों ना दुकान खोलें इसको देख कर बहुत से लोगों ने अपनी दुकान खोल दी श्रम विभाग पूरी तरीके से मौन हैl श्रम विभाग के लिए शासन का आदेश कोई मायने नहीं रखता यदि ऐसा ही चलता रहा तो अन्य दुकानदार जो दुकान नहीं खोलना चाहते हैं उनको सभी खुले हुए दुकानदारों को देखकर अपनी दुकान मजबूरी में खोलनी पड़ेगी l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular