Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeBusinessग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख

ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख

ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल मामूली कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का माहौल बना रहा। वहीं एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है।

अमेरिका में थोक महंगाई के आंकड़े आने के पहले पिछले सत्र के दौरान निवेशक सतर्क होकर कारोबार करते नजर आए। इस वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों पर दबाव की स्थिति बन गई। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,780.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.05 प्रतिशत लुढ़क कर 18,282.05 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 42,438.06 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान बिकवाली का दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.07 प्रतिशत लुढ़क कर 8,237.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,541.59 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,210.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का रुख नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में 7 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1 सूचकांक गिरावट का शिकार हो गया है। हांगकांग में बाजार बंद होने की वजह से आज हैंग सेंग इंडेक्स में कोई कारोबार नहीं हो रहा है। एशियाई बाजारों में से इकलौता शंघाई कंपोजिट इंडेक्स आज मुनाफा वसूली का शिकार होकर लाल निशान में पहुंच गया है। फिलहाल ये सूचकांक 1.62 प्रतिशत टूट कर 3,249.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 25,117 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 3,586.17 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स में आज जोरदार तेजी नजर आ रही है। फिलहाल ये सूचकांक 279.65 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,938.73 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 255.93 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,636.82 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,607.85 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,478.92 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.83 प्रतिशत मजबूत होकर 7,542.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular