अवधनामा संवाददाता
विश्व मलेरिया दिवस पर सीएमओ कार्यालय सभागार में हुई गोष्ठी
लक्षण दिखे तो कराएं जांच और उपचार
कुशीनगर। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में गुरूवार की देर शाम गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुरेश पटारिया ने कहा कि मलेरिया के खिलाफ लड़ाई लड़ने में हमें तेजी लाना होगा ताकि वर्ष 2027 तक मलेरिया का उन्मूलन हो सके।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक मलेरिया के उन्मूलन के किए लड़ाई में जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाना होगा. जांच और जागरूकता भी बढ़ानी होगी. लोगों को ” हर रविवार, मच्छर पर वार ” के नारे को साकार करना होगा और इस दिन घर के आस-पास हुए जल-जमाव को साफ करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कूलर और अन्य पात्रों के पानी की भी साफ सफाई जरूरी है. इस बीमारी का मच्छर साफ पानी में एकत्रित होते हैं, और सुबह शाम काटते हैं। सीएमओ ने बताया कि मलेरिया बीमारी संक्रमित मादा एनाफलिज मच्छर के काटने से होती है. मच्छर के काटने के तेरहवें या चौदहवें दिन में इसके लक्षण सामने आते हैं. मलेरिया के लक्षण दिखे तो अस्पताल पर जाकर जांच और उपचार कराएं। वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डाॅ राकेश गुप्ता ने बताया कि नियमित अंतराल पर तेज बुखार के साथ ठंड लगना, कमजोरी महसूस होना,पसीना आना, बार बार उल्टी होना,पेशाब में जलन होना, मूत्र का कम आना, मूत्र लाल आना, खाना खाने में असमर्थता मलेरिया के लक्षण है। गोष्ठी में जिला मलेरिया अधिकारी संजीव सिंह, जगदीश गिरी, अमित, आरबी सिंह, इम्तियाज तथा कादिर आदि उपस्थित रहे।
29095 लोगों की जांच में मलेरिया के दो केस मिले
सीएमओ ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक बुखार से पीड़ित 29095 रोगियों की मलेरिया जांच कराई गई। इनमें से दो रोगी मलेरिया धनात्मक मिले.दोनों मलेरिया रोगियों का उपचार कर दिया गया है।
जांच और मलेरिया रोगियों की वर्षवार स्थिति
वर्ष ——-जांच——- मिले
2021—25640——8
2022—37639—–10
2023—75678——7
2024—29095—–2