विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को देंगे रोजगार

0
101

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार रोजगार और नौकरी को लेकर काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को रोजगार देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच लाख लोगों को अब तक नौकरी दी जा चुकी है, जबकि दो लाख पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार का बजट केवल 28000 करोड़ था, अब बढ़ते-बढ़ते 278000 करोड़ हो गया है। सीएम ने कहा कि हम लोग विशेष राज्य या आर्थिक मदद की मांग करते रहे हैं। हमें खुशी है कि कई क्षेत्र में मदद मिली है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को गांधी मैदान से धन्यवाद भी दिया।

नीतीश कुमार ने कहा विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख की जगह 12 लाख नौकरी हम लोग देंगे। उन्होंने कहा कि 24 लाख रोजगार लोगों को दे दिया गया है। चुनाव से पहले 10 लाख और रोजगार देने का लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि 34 लाख रोजगार हम लोग दे देंगे।

सीएम नीतीश ने कहा कि 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया था, जबकि अब तक 12 लाख लोगों को बहाल करने की प्रक्रिया जारी है। रोजगार के अवसर मुहैया कराने में भी बिहार सरकार लगातार काम कर रही है। 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले एक साल में हमारी सरकार 10 लाख और रोजगार के अवसर मुहैया कराने जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here