बुजुर्गों का सम्मान हम सब को करना चाहिएः अहमद नक्शबंदी

0
172

अवधनामा संवाददाता
 

गुलाब बाग में हुआ जलसे का आयोजन

बांदा। इंसान की कामयाबी अल्लाह की इबादत और उसके रसूल की सच्ची मोहब्बत में हैं। बुजुर्गों का
सम्मान हम सब को करना चाहिए। नौजवानों को नशे से दूर रहने की जरूरत है। यह सारी बातें बीती रात गुलाब बाग खाईपार में आयोजित हुए जलसे में हैदराबाद से आए मौलाना अहमद नक्शबंदी ने कहीं।
अंजुमने वारसी कमेटी की तरफ से आयोजित हुए आठवां सालाना जलसे की शुरुआत हाफिज इम्तियाज हुसैन ने कुरान की तिलावत से की! मौलाना गौहर रब्बानी ने पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की विशेषताओं पर बयान किया! वही कारी अब्दुल रहमान ने यौमें विलादत पर बयान किया। शोएब रजा वारसी, सरवर रब्बानी, हाफिज मोहसिन, नूर मोहम्मद, जाहिद रब्बानी, कारी अफाक आदि ने नात पेश की। जलसे की अध्यक्षता मौलाना सैयद खुश्तर रब्बानी ने और निजामत (संचालन) सैयद गुफरान रब्बानी व सैयद मीर मुशर्रफ (जबलपुरी) ने किया। देर शाम शुरू हुए जलसे का समापन देर रात दुआ के साथ हुआ। इस मौके पर शहर काजी अकील मियां, शहजाद हुसैन वारसी, डा. अनीस अहमद, डाक्टर करीम, सद्दाम वारसी, सैयद इस्लामुद्दीन, मोहम्मद इमरान, सरफराज खान, निसार अली, इम्तियाज़ खान, महमूद अली, मतीन अली, मुस्तकीम, इकराम फारुकी, मोहम्मद अली, अतीक वारसी, राज वारसी, सोनू, सैयद अकबर रब्बानी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here