वरिष्ठ चिकित्सक डा.निर्मलचंद्र के निधन पर शोक की लहर

0
170

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डा.निर्मलचंद्र जैन के आकस्मिक निधन से चिकित्सा जगत एवं नगर में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ चिकित्सक के निधन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राईवेट चिकित्सा संघ और आईएमए अध्यक्ष हृदय रोग विशेषज्ञ डा.राजकुमार जैन ने इसे नगर के लिये और चिकित्सा समुदाय के लिए अपूर्णीय क्षति बताया और उन्होंने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका सादा जीवन और उच्च विचार सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने ललितपुर जिले में एलोपैथिक चिकित्सा की अलख जगाई थी। वरिष्ठ चिकित्सक सर्जन डा.आर.के.अग्रवाल ने श्रद्धासुमन अर्पित कर अपने भाव व्यक्त किए। इस मौके पर डा.राजीव जैन, डा.टडैया, डा.राजेश शर्मा, डा.के.सी.चौधरी, डा.दिवाकर, डा.महेंद्र जैन, डा.अमन अग्रवाल, डा.श्रीराम साहू, डा.रमेश साहू, डा. सुधीर नजा, डा.आकाश खैरा, डा.राजेंद्र साहू, डा.अनुपम मिश्रा, डा.विकास जैन, डा.अजय जैन, डा.जिनेंद्र जैन, डा.आलोक जैन, डा.कैलाश श्रोतीय, डा.एम.सी.गुप्ता, डा. संजीव कड़ंकी आदि ने शोक समवेदनायें व्यक्त की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here