जल संस्थान की लापरवाही से पेयजल आपूर्ति ठप : कांग्रेस

0
43

अवधनामा संवाददाता

कांग्रेसियों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर बतायी समस्या
अन्यथा की स्थिति में छेड़ा जायेगा जनांदोलन : हरीबाबू शर्मा
ललितपुर। शहर में ध्वस्त पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने जनांदोलन करने की चेतावनी देते हुये पूरा ठीकरा जल संस्थान के सिर फोड़ दिया। पेयजलापूर्ति सुदृढ़ कराने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के जरिए उन्होंने जल संस्थान पर लापरवाही बरतने के कारण शहर में पेयजल संकट होने का आरोप लगाया।
ज्ञापन में बताया कि विगत कई दिनों से जल संस्थान के ढिलमुल रवैये के कारण पूरे नगर में पेयजलापूर्ति का संकट उत्पन्न हो गया है। कई सप्ताह से नलों से पानी न आने के कारण शहरवासियों को पेयजल के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि जल संस्थान द्वारा गर्मी के मौसम को लेकर पूर्व नियोजित तैयारी कभी नहीं की जाती है। गर्मी आते ही कहीं मोटर सुधवाने का काम किया जाता है तो कहीं पाइप लाइन खोदने का काम शुरू कर दिया जाता है। बताया कि नगर में कई हैण्डपम्प सूखे पड़े हैं। अन्य कोई संसाधन उपलब्ध न होने के कारण शहरवासी जल संस्थान की लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा भुगत रहे हैं। जबकि जल मूल्य व जल कर की वसूली जमकर की जाती है। परन्तु जनपदवासियों को सुविधाओं के नाम पर केबल धोखा दिया जाता है। नल संयोजन जिस अनुपात में बढ़ाये गये हैं, उस हिसाब से जल संस्थान ने अपनी क्षमता को नहीं बढ़ाया है। ताकि पर्याप्त पेयजल आपूर्ति हो सके। पुरानी मोटरों के सहारे ही सप्लाई की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से आह्वान किया है कि वह शहर में पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ कराते हुये दोनों समय पेयजल उपलब्ध करायें, अन्यथा की स्थिति में जनपदवासियों के साथ मिलकर विशाल जनांदोलन छेड़ दिया जायेगा। इस दौरान पूर्व नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, अजय प्रताप सिंह तोमर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकित यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक शुक्ला मोन्टी, रामनरेश दुबे, उवेश खान, प्रेम नामदेव, महेन्द्र आदि मौजूद रहे।
नाम के लिए बनाये जाते हैं कंट्रोल रूम
ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस के पूर्व नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने कहा कि पेयजल समस्या जब भीषण रूप धारण कर लेती है तो प्रशासन द्वारा जनता को छलावा दिखाने के लिए कंट्रोल रूम बना दिये जाते हैं। लेकिन यह कंट्रोल रूम केबल नाम के लिए बनाये जाते हैं। यहां कागजों में पेयजल समस्या कोई समस्या होती ही नहीं है। कागजों में सब कुछ दुरुस्त होता है।
आज से घण्टाघर पर आंदोलन करेंगे कांग्रेसी
पूर्व नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने कहा कि यदि पेयजल समस्या का निस्तारण चौबीस घण्टे में नहीं होता है तो अगले दिवस से वह घण्टाघर मैदान पर अनशन पर बैठकर आंदोलन करेंगे। ताकि शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ हो सके।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here