दीपावली पर वातावरण की शुद्धता के लिए ऋषिकेश में पानी का छिड़काव, राेकेंगे धूल-धुआं और गैसों के दुष्प्रभाव

0
53

दीपावली पर्व के दौरान धूल, धुंआ और गैसों के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश की ओर से उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से ड्रोन के जरिए शनिवार को मुख्य बाजार, त्रिवेणी घाट, एम्स, राजकीय चिकित्सालय, आवासीय कॉलोनी के आसपास हवा की शुद्धता के लिए पानी का छिड़काव किया गया।

मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वातावरण-हवा की शुद्धता और गुणवत्ता में सुधार के लिए स्प्रिंकल व फागिंग मशीन के जरिए बडोनी चौक, गौरा देवी चौक, गुमानीवाला बाइपास रोड, हरिद्वार रोड, ट्रांजिट कैंप वीरभद्र रोड और पुराने रेलवे स्टेशन रोड पर पिछले तीन दिनों से ‌पानी का छिड़काव किया जा रहा है। उन्हाेंने लाेगाें से अपील की है कि पटाखों का उपयोग करने के‌ उपरांत अपने घरों के आसपास पानी का छिड़काव करें। साफ-सफाई रखें और कूड़ा न जलाएं।

बता दें कि हाल ही में जारी राष्ट्रीय स्तर की रिपोर्ट के अनुसार ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में 40 प्रतिशत से अधिक सुधार दर्ज किया गया था, जिस पर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की गतिविधियों की सराहना की गई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here