Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurहर घर पहुंचा जल, घर-घर पहुंचे अधिकारी

हर घर पहुंचा जल, घर-घर पहुंचे अधिकारी

ललितपुर। एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सैदपुर-कुम्हैड़ी ग्राम समूह पेयजल योजना के ग्राम भूसरा एवं उल्दनाकलां का भ्रमण कर योजना की हकीकत जानी। ग्राम भूसरा में 25 नग गृह पेयजल संयोजन किये गये। मौके पर उक्त गृह पेयजल संयोजनों से पेयजल आपूर्ति हो रही थी, जिस पर एडीएम ने हर्ष व्यक्त किया गया एवं मौके पर ग्रामीणों द्वरा बतायी गयी समस्याओं को त्वरित समाधान कर निस्तारण किया गया। ग्राम में सीसी रेस्टोरेशन एवं गृह पेयजल संयोजन का कार्य संतोषजनक पाया गया। इसी प्रकार ग्राम उल्दनाकलां में लगभग 100 नग गृह पेयजल संयोजनों से पेयजल आपूर्ति हो रही है। ग्राम उल्दनाकलां में कुछ कनेक्शन घर के बाहर पाये गये, जिन्हें फर्म प्रतिनिधि को 03 दिवस में घर के अन्दर करने हेतु एडीएम द्वारा निर्देशित किया गया। ग्राम उल्दनाकलां में भी सीसी का कार्य संतोषजनक पाया गया। इस दौरान जल निगम अधिशासी अभियन्ता अवनीश सिंह, थीम इंजीनियरिंग टीम लीडर रमेश गुप्ता, बी.एल.जी. सर्विसेज टीम लीडर आशुतोष श्रीवास्तव, तपन बेरा, मेसर्स जे.एम.सी., सहायक अभियन्ता अमन पहारिया, जूनियर इंजीनियर लाल मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular