तपती गर्मी में हर चट्टी चौराहे पर पानी ही एकमात्र सहारा : अंकिता

0
207

अवधनामा संवाददाता

रावटसगंज मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर पर मारवाड़ी सोन महिला मंच द्वारा वाटर कूलर का उद्घाटन

सोनभद्र/ब्यूरो मारवाड़ी महिला मंच सोन महिला सोनभद्र द्वारा मैन मार्केट नगर स्थित दुर्गा मंदिर पर वाटर कूलर का रिबन काट कर उद्घाटन मंच की अध्यक्षा व प्रांतीय अम्रतधारा की सह संयोजिका अंकिता केजरीवाल व मंच की वरिष्ठ महिलाओअं द्वारा मंगलवार को किया गया ।वही
मंच की अधयक्षा अंकिता केजरीवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए मंच ने वाटर कूलर लगवाने का निर्णय लिया जिससे की राहगीरों को प्यास से निजात मिल सके । और बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के अम्रतधारा के प्रकल्प के तहत देश में जगह – जगह स्थायी तथा अस्थायी प्याऊ स्थापित किए गए हैं । इससे पहले महिला मंच ने 23 जगह घड़े स्थापित किए थे ।
मंच की कोषाध्यक्ष अनिता थरड ने बताया कि तपती गर्मी में रह वासियों को ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध हो उसको लेकर वाटर कूलर लगाने का कार्य की सराहना की । और आगे भी मंच के इसी तरह का कार्य का आश्वासन दिया । इस पुनीत कार्य के दौरान प्रभा बंका, रिंकी जालान ,ज्योति मित्तल, मंजु खेतान ,रितु अग्रवाल, सिमा अग्रवाल, आदि मौजूद रहे ।। प्रांतीय मंत्री मंडल क पंकज कानोडिया जी ,प्रांतीय विकास संयोजक शिखर केडिया जी ,युवा मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, रवि केजरीवाल आदि मौजूद रहे । वही और उन्होंने कल के रक्तदान शिविर के लिए अपिल की 14 जून 2023 को सभी बढ़चढ़कर हिस्सा लें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here