रई (जालौन)। पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे लगभग तीन साल से भरे नहीं गए हैं। गड्ढों में पानी भरने से इनमें बच्चों के गिरने का भी खतरा बना रहता है। मोहल्ले के लोगों ने डीएम से गड्ढों को भरवाने की मांग की है।
नगर में पानी की समस्या के समाधान के लिए नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पाइप लाइन बिछाने के लिए नगर में अधिकांश गलियों को खोद दिया गया है। लगभग तीन वर्ष पूर्व से यह काम चल रहा है। गलियों को खोदने के बाद कई जगहों पर पाइप लाइन को डाल भी दिया गया है। लेकिन खोदे गए गड्ढों को ठेकेदार भरना भूल गए है। हालत यह है कि नगर की लगभग सभी गलियों में गड्ढो मिल जाएंगे। कहीं कहीं सिर्फ गड्ढों को भरकर खानापूर्ति कर ली गई है।
जहां गड्ढे मिट्टी से भरे गए हैं उनमें मिट्टी बैठ गई है। कुछ जगह पत्थर भरे हैं तो लोगों का वाहन लेकर निकलना मुश्किल हो रहा है। मोहल्ला कछोरन निवासी अजय यादव, वीर, अजीत यादव, संदीप, एडवोकेट मुलायम यादव, दिनेश, संजय आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले में करीब तीन साल पहले पाइप लाइन डालने के लिए गड्ढे खोदे गए थे। लेकिन गड्ढों को खोदने के बाद ठेकेदार इन्हें बंद करना भूल गए।
वर्तमान में हालत यह है कि काफी गहरे खुदे इन गड्ढों में पानी सड़क के बराबर भरा हुआ है। अचानक सामने आने पर यह गड्ढे दिखते नहीं है। कभी कोई वाहन चालक इनमें गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। तो कभी मोहल्ले के किशोर खेलने के दौरान इन गड्ढों में गिर जाते हैं। वह तो गनीमत है कि अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। कभी कोई छोटा बच्चा इन गड्ढों में गिर गया तो मुसीबत हो सकती है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन खुदे पड़े गड्ढों को भरवाया जाए। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न होने पाए।
Also read