जल संरक्षण भावी पीढ़ियों के लिए वरदान: शैलेश

0
105

अवधनामा संवाददाता

हिण्डालको, रेनूसागर में जल संरक्षण पखवारे की हुई भब्य शुरुआत

अवधनामा (सोनभद्र/अनपरा ) हिण्डालको, रेनूसागर पावर डिवीजन रेणुसागर में यूनिट हेड आर पी सिंह के दिशा निर्देशन में जल संरक्षण पखवारे की भब्य शुरुआत कारखाना परिसर स्थित केमिकल विभाग के लाॅन में हुई। समारोह के मुख्य अतिथि हिण्डालको,रेनूसागर पावर डिवीजन के एच आर प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह व सञ्चालन प्रमुख गुलसन तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर ध्वज फहराने के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया, तत्पश्चात सभी अधिकारियों ने एक दूसरे को बैज लगाया ।

तत्पचात मुख्य अतिथि एच आर प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल के संकट को देखते हुए आज समुद्र के खारे जल को पीने योग्य बनाया जा रहा है। जंगल कटने पर वाष्पीकरण न होने से वर्षा नहीं हो पाती है इसलिए वृक्षारोपण जल संग्रहण में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ब्रश करते समय, शेविंग करते समय नल खुला न छोड़ें। नहाने के लिए शॉवर चुनने की बजाय पानी बचाने के लिए बाल्टी में पानी का उपयोग करें। जल संरक्षण भावी पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चूंकि पानी लाखों जलीय जानवरों और पौधों का घर है, इसलिए जलीय जीवन को बचाने के लिए हमें इसे बचाने की जरूरत है। अंत में उन्होंने जल संरक्षण को आज कि जरुरत बताया तथा कहा कि हम अपने लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल संरक्षण करे।

इसी क्रम में सञ्चालन प्रमुख गुलसन तिवारी ने उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम हम सभी को पानी के उपयोग में और अधिक किफायती बनना होगा। इसका मतलब है कि हमें दैनिक कार्यों को करते समय इसका उपयोग कैसे और कितनी मात्रा में करना चाहिए, इसे नियंत्रित करना चाहिए। उदाहरण के लिए, हम कम प्रवाह वाले शॉवर हेड और शौचालय, स्वचालित नल और इसी तरह के स्मार्ट उपकरणों का ही विकल्प चुने जिसका उद्देश्य पानी का संरक्षण करना है। इसी तरह, हम ब्रश करते समय पानी न बहाकर अपना योगदान दे सकते हैं। पानी की बर्बादी रोकने के लिए हम सभी को लीकेज या लीक होने वाले नलों को भी ठीक कराना चाहिए। यह हम सभी कि जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम का सफल सञ्चालन करते हुए पर्यावरण विभाग के प्रमुख व कार्यक्रम के संयोजक के के मौर्या ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई व पखवारे भर चलने वाले जल संरक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । कार्यक्रम समापन के पूर्व जल संरक्षण जागरुकता हेतु रथ को मुख्य अतिथि द्वय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किय।, जो कालोनी व आस पास के लोगो में जल संरक्षण का सन्देश देगा । समारोह में मुख्य रुप से मनु अरोरा,राशिद शेख, प्रणव सोनी, मृदुल भरद्वाज ,संदीप यावले,डॉक्टर भीमेन्द्र त्रिपाठी, कॅप्टन रोहित देव फराशी, सतनाम सिंह,मुकेश श्रीवास्तव ,संतोष कुञ्जीरमन,अजय मिश्रा,सोभित कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के अलावा मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी सहित तमाम श्रमिक गण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here