अवधनामा संवाददाता
हाटा, कुशीनगर। नगर पंचायत सुकरौली में लगा वाटर एटीएम में बुधवार की रात शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। गनीमत यह रहा कि दिन का समय नहीं था जिससे कोई हादसा नही हुआ। आग इतनी तेज थी कि लोगों ने जब आग बुझाने का प्रयास किया तो विस्फोट जैसी आवाज आनी शुरू हो गई। इससे भयभीत होकर आग बुझाने वाल लोग पीछे हट गये।
नव सृजित नगर पंचायत सुकरौली में लोगों के लिए शुद्ध जल पीने के लिए नगर पंचायत द्वारा वाटर एटीएम लगाया गया था, लोगों को उससे काफी राहत मिल रही थी। बताया जाता है कि सुबह, दोपहर और शामयदूर दराज से लोग आकर एक रूपये, दो रूपये, पांच रुपये का सिक्का डाल कर पानी निकालते थे। बीते बुधवार की रात को अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने वाटर एटीएम को जलाकर खाक कर दिया। यह वाटर एटीएम लाखो रुपये खर्च कर नवसृजित नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में लगा हुआ था।