अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। साशन स्तर पर लोगों की समस्याओं को गांव में ही समाप्त करने के उद्देश्य से चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाता है।जिसके चलते सिसोलर गांव में चौपाल आयोजित की गई।
विकास खण्ड के बड़ी आबादी वाले गांव सिसोलर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बीडीओ गोपाल यादव और खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने की,इस दौरान गांव में पेयजल संकट के साथ ही नमामि गंगे योजना द्वारा खोदी गई सड़क और जगह जगह जलभराव का मुद्दा छाया रहा।ग्रामीणों ने नमामि गंगे योजना की पाईप लाईन डालने के लिए खोदी गई सड़क को बनवाने की मांग की साथ ही बताया कि जगह जगह सड़क खुदी होने से आएदिन होने वाले हादसों का मुद्दा उठाया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान शकुंतला, प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।