वॉचो ने सच्ची घटनाओं पर आधारित बेहतरीन सितारों से सजे एक और ओरिजिनल थ्रिलर ‘वजह’ का प्रीमियर किया

0
116

नई दिल्ली: वॉचो, भारत की प्रमुख कंटेंट वितरण कंपनी, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के तेजी से बढ़ते ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक, ने एक नई रोमांचक थ्रिलर सीरीज ‘वजह’ का प्रीमियर किया। असल जिंदगी की सच्‍ची घटनाओं से प्रेरित यह कहानी छोटे शहर की एक युवा मासूम लड़की, गौरी सक्सेना की हत्या पर आधारित है जिसकी दोस्ती फैशन मुगल राकेश मेहरा के बेटे से होती है।

हत्यारे की अपनी खोज में, इंस्पेक्टर संजना, फैशन इंडस्ट्री के कई नामी-गिरामी लोगों के लिये परेशानी का सबब बन जाती है और कई छुपे सच पर से परदा उठाना शुरू कर देती है। इस सीरीज की स्टार कास्ट काफी दमदार है, जिसमें संजय स्वराज, नवीना बोले, निशिकांत दीक्षित, आयशा कपूर, अरुणा गिरी और निखिल परमार जैसे नाम शामिल हैं। सतीश शुक्ला द्वारा निर्देशित और आशीष विश्वकर्मा, सतीश शुक्ला और दर्शन खंडलेवाल द्वारा निर्मित इस सीरीज को कुमार सिद्धार्थ ने बड़ी चतुराई से लिखा है ।

सच्‍ची घटना पर आधारित बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में लिखी गई इस मर्डर मिस्ट्री में फैशन का तड़का है। इसका सह-निर्माण समर गोयल ने किया है, जिसमें सिनेमेटोग्राफर अंकित आर.वर्मा की खूबसूरत क्रिएटिविटी देखने को मिलेगीऔर इसका संपादन किया है पुष्कर भास्कर पंत ने।

लॉन्च के बारे में, सुखप्रीत सिंह, कॉरपोरेट हेड- मार्केटिंग, डिश टीवी एवं वॉचो, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड का कहना है, “वॉचो में हम अपने दर्शकों को अनोखे और संग्रह करने वाले कंटेंट दिखाने में यकीन करते हैं। इस जोनर में हमारी पिछली रिलीज को मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया को देखते हुए, हमने अपने दर्शकों के लिये ‘वजह’ लाने के बारे में सोचा। सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस रोमांचक थ्रिलर में कमाल की दिल छू लेने वाली अदाकारी और बेहतरीन कहानी नजर आ रही है।”

2019 में लॉन्च किया गया, वॉचो कई ओरिजिनल शो लेकर आया, जिसमें तारा भैया जिंदाबाद, द मॉर्निंग शो, हैप्पी, बौछार-ए-इश्क, हैप्पी, गुप्ता निवास, जौनपुर, पापा का स्कूटर जैसी वेब सीरीज शामिल हैं। वॉचो ने हाल ही में ओटीटी एग्रीगेशन बिजनेस में अपनी सुविधाजनक और पैसा वसूल प्लान के साथ शुरूआत की है, जो सिर्फ 42 रु.प्रति माह से शुरू होती है। 11 लोकप्रिय ओटीटी एप्स के साथ, यह तेजी से ऑल-इन-वन ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लिये पसंदीदा ठिकाना बन रहा है। वॉचो में ग्राहकों द्वारा निर्मित कंटेंट के लिये स्वैग के नाम से एक अनूठा मंच भी तैयार किया है, जहां लोग कंटेंट बना सकते हैं और अपनी क्षमता का पता लगा सकते हैं। वॉचो को विभिन्न डिवाइस पर (फायर टीवी स्टिक, डिश एसएमआरटी, एंड्रॉइड और आईओएस सेलफोन, और डी 2 एच मैजिक डिवाइस सहित) या www.WATCHO.com पर ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here