देखे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट मैच , बदली यातायात व्यवस्था

0
43

Watch the India-South Africa women's cricket match at the Ekana Stadium in Lucknow, changed traffic arrangements

 

लखनऊ। (Lucknow) भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Bajpai) इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium ) में सात से 24 मार्च तक पांच, एक दिवसीय भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका, (South Africa ) महिला क्रिकेट मैच के मद्देनजर राजधानी की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। मंगलवार (Tuesday)  को होने वाले क्रिकेट मैच के मद्देनजर वाहनों का दबाव बढ़ने पर सुबह नौ बजे से रात्रि एक बजे तक शहीदपथ,( Martyrdom)  रायबरेली (Rae Bareli ) रोड और कानपुर (Kanpur ) रोड की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने दी।

कानपुर (Kanpur ) की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज (Junabganj ) मोड़ थाना बन्थरा,( Banthara)  सरोजनीनगर, (Sarojninagar ) कानपुर (Kanpur ) रोड अमौसी (Amausi ) एयरपोर्ट शहीद पथ,इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium ) अहिमामऊ, (Ahimamau ) की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, (Mohanlalganj ) गोसाईगंज,( Gosaiganj ) हैदरगढ़ (Haidergarh) या कटिबगिया (Katibagiya)  से मोहान रोड़, (Mohan Road) बुद्धेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।

शहीद पथ मोड कानपुर (Kanpur) रोड से शहीद पथ होते हुये अहिमामऊ, , (Ahimamau ) इकाना क्रिकेट स्टेडियम, (Ekana Cricket Stadium ) कमता शहीद पथ गोमतीनगर (Kamata Shaheed Path Gomtinagar ) की ओर नहीं जा सकेगे। बल्कि यह वाहन जुनाबगंज (Junabganj ) होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

बुद्वेश्वर चैराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (Tikonia Tiraha ) (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड/कटी बगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।रायबरेली रोड (Rae Bareli Road ) की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज  (Mohanlalganj) कस्बा तिराहे से पीजीआई, (PGI ) उतरेठिया शहीद पथ, अहिमामऊ (Ahimamau ) लखनऊ (Lucknow ) की ओर नही आ सकेंगे,बल्कि यह वाहन जुनाबगंज, (Junabganj ) कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगंढ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज ( Gosaiganj ) हैदरगढ़कस्बा तिराहे से अहिमामऊ , (Ahimamau ) शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, (Mohanlalganj ) जुनाबगंज, (Junabganj ) कटीबगिया ( Katibagia ) या हैदरगढ बाराबंकी (Haidergarh Barabanki ) होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here