अवधनामा संवाददाता
कायाकल्प अवार्ड योजना विषय पर जनपद स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण
ललितपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार ललितपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम में कायाकल्प अवार्ड योजना विषय पर जनपद स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धुलाई पर जोर दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेएस बक्शी ने बताया कि कोरोना संक्रमण फैलने की एक बार फिर संभावना बन रही है। चीन सहित कई देशों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हमें पहले की तरह एतिहात बरतना है। कोरोना पर नियंत्रण के लिए दो गज की दूरी, मास्क पहनने के साथ हाथ धुलाई के फार्मूले को अपनाना होगा। इसमें ढिलाई बरतने का मतलब बीमारी को न्योता देना जैसा है।
जिला कंसलटेंट डॉ. तारिक अंसारी ने कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत चिन्हित चिकित्सा इकाइयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से योजना से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान दी, जिससे जनपद में अधिक से अधिक चिकित्सा इकाइयों कायाकल्प अवॉर्ड प्राप्त कर सकें।
प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों को विशेष रुप से संक्रमण नियंत्रण के बारे में बताया गया। उक्त प्रशिक्षण में जनपद के समस्त ब्लॉकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो, इसलिए उक्त प्रशिक्षण को दो बैच में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में चिकित्सा इकाइयों से स्टाफ नर्स, चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
ईको फ्रेंडली पर भी जोर
प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सा इकाइयों में ईको फ्रेंडली पर जोर दिया गया। डॉ. तारिक अंसारी ने बताया कि चिकित्सालय में प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं करने के लिए कहा गया है और चिकित्सा में एलईडी का प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया।