स्वर्ण पदक विजेता केशव का जोरदार स्वागत

0
82

 

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ से खेलते हुए केशव सिंह पुत्र संजय सिंह ने ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट , कालिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, उड़ीसा मे आयोजित हुई थी जिसमें केशव सिंह ने प्रतिभाग किया था।
इस टूर्नामेंट में ईस्ट जोन की 54 यूनिवर्सिटी ने प्रतिभाग किया था जिसमे पूर्वांचल विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और पूर्वांचल विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है जिसमें केशव सिंह भी शामिल हैं जो की हरियाणा के रोहतक जिले मे आयोजित होने वाला है।
केशव सिंह आजमगढ़ जिले से एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी टीम में चुने गए थे, पूर्वांचल विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में।
प्रथम स्थान जीतने के उपरांत आज़मगढ़ आगमन पर रोडवेज पर भाजपा जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ,रजनीश श्रीवास्तव एडवोकेट,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष चंद्रहास राय भोलू, जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव, जिला मंत्री अमन श्रीवास्तव,अजय कुमार राय, नंद किशोर यादव सहित दर्जनों लोगों ने केशव का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here